WHO से हटा अमेरिका, 78 फाइलें रद; थर्ड जेंडर खत्म…शपथ लेने के बाद Trump के 10 बड़े फैसले

lokjanexpress.com
4 Min Read

Donald Trump राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार यानी 20 जनवरी को अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति की शपथ ली। इसके बाद उन्होंने कई बड़ी घोषणाएं की। ट्रंप ने एलान किया है कि अमेरिका पेरिस जलवायु समझौते से बाहर हो जाएगा। राष्ट्रपति बनने के बाद ट्रंप ने कई ताबड़तोड़ फैसले लिए। उन्होंने कहा कि मेक्सिको और कनाडा पर 25 फीसदी टैरिफ लगाया जाएगा।

ट्रंप ने बाइडन प्रशासन में लागू 80 फैसलों को रद करने की बात कही है।राष्ट्रपति ट्रंप बोले- WHO का सदस्य नहीं रहेगा अमेरिकापेरिस एग्रीमेंट एक धोखा है: राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप

नई दिल्ली। डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में सोमवार (20 जनवरी) को शपथ ली। शपथ लेने के बाद ट्रंप ने कहा कि अमेरिका का स्वर्णिम युग शुरू हो गया है। शपथ लेने के कुछ देर बाद राष्ट्रपति ट्रंप ने कई आदेशों पर साइन किए। उन्होंने कई सख्त फैसले लिए, जिसकी आशंका जताई जा रही थी।

शपथ ग्रहण समारोह के बाद ट्रंप ओवल ऑफिस पहुंचे। उन्होंने कई कार्यकारी आदेशों पर साइन किए। वहीं, बाइडन सरकार के 78 फैसलों को रद कर दिया। ट्रंप ने कहा कि मैं सबसे पहले बाइडन प्रशासन में लागू हुए उन 80 फैसलों को रद करूंगा जो अमेरिका के विकास के लिए बाधा बन रही है।

ट्रंप ने किन-किन फाइलों पर किए साइन?राष्ट्रपति ट्रंप ने छह जनवरी 2021 को कैपिटल हिल पर हुए हमले के दोषी 1500 लोगों को माफी देने के आदेश पर साइन किए।ट्रम्प ने विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) से अमेरिका को बाहर करने की प्रक्रिया शुरू करने के लिए एक कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर किएड्रग तस्कर आतंकी घोषित होंगे।मैक्सिको सीमा पर दीवार बनेगी। मेक्सिको और कनाडा पर 25 फीसदी टैरिफ लगाया जाएगा। उम्मीद जताई जा रही है कि नियम अगले महीने (फरवरी) से लागू हो सकती है।पेरिस क्लाइमेट एग्रीमेंट से बाहर होगा अमेरिका।थर्ड जेंडर खत्म करने का किया एलान।इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने की योजना रद होगी।यूएस-मैक्सिको सीमा पर राष्ट्रीय आपातकाल घोषित।अमेरिका में जन्म से मिलना वाला नागरिकता खत्म।डोनाल्ड ट्रंप ने थर्ड जेंडर को समाप्त कर दिया है। अमेरिका में अब केवल दो जेंडर होंगे।ट्रंप ने पेरिस एग्रीमेंट को धोखा करार दियाजलवायु परिवर्तन के दुष्प्रभावों से बचने के लिए वैश्विक तापमान को पूर्व-औद्योगिक स्तर से 1.5 डिग्री सेल्सियस तक सीमित रखने के लिए दुनिया के देशों ने यह समझौता किया है। ट्रंप ने इस समझौते को धोखा करार दिया है। ट्रंप राष्ट्रपति पद संभालने के बाद ताबड़तोड़ फैसले लेने वाले हैं।

मृत्युदंड को करेंगे बहालमौजूदा समय अमेरिका में जन्म लेने वालों को अमेरिकी नागरिकता मिल जाती है भले ही उनके माता-पिता अमेरिकी न हों। ट्रंप ने दक्षिणी मैक्सिको सीमा पर राष्ट्रीय आपातकाल लगाने की घोषणा की है। वहां सशस्त्र सेना भेजी जाएगी। शरणार्थियों को अमेरिकी मैक्सिको में प्रतीक्षा करने के लिए बाध्य करने वाली नीति को पुन: लागू करेंगे। मृत्युदंड को बहाल करेंगे, जिसे बाइडन ने निलंबित कर दिया था।

Share This Article
Leave a comment