PAK vs SA Test: बाबर की वापसी, शाहीन अफरीदी को आराम; साउथ अफ्रीका दौरे के लिए पाकिस्तान टीम का एलान

News Desk
2 Min Read

पाकिस्तान की टीम साउथ अफ्रीका के खिलाफ ऑल फॉर्मेट सीरीज खेलेगी जिसका आगाज 7 दिसंबर से होना है। बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान ने तीनों स्क्वाड में जगह बनाई है। शाहीन अफरीदी को टेस्ट स्क्वाड में शामिल नहीं किया गया। वर्कलोड को मैनेज करने के लिए और चैंपियंस ट्रॉफी के लिए फ्रेश रखने के लिए अफरीदी को आराम दिया गया है।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले जाने वाली टी20I, वनडे और टेस्ट सीरीज के लिए स्क्वाड का एलान कर दिया है। इंग्लैंड के खिलाफ दो टेस्ट मैच के लिए आराम मिलने के बाद बाबर आजम, नसीम शाह की टेस्ट स्क्वाड में वापसी हुई है। लेफ्ट आर्म पेसर शाहीन अफरीदी और स्पिनर साजिद खान को ड्रॉप किया गया है। पेसर मोहम्मद अब्बास ने स्क्वाड में शानार वापसी की है।

SA vs PAK Squad: साउथ अफ्रीका के खिलाफ ऑल फॉर्मेट सीरीज के लिए Pakistan की टीम का एलान

दरअसल, पाकिस्तान की टीम साउथ अफ्रीका के खिलाफ ऑल फॉर्मेट सीरीज खेलेगी, जिसका आगाज 7 दिसंबर से होना है। बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान ने तीनों स्क्वाड में जगह बनाई है। शाहीन अफरीदी को टेस्ट स्क्वाड में शामिल नहीं किया गया। वर्कलोड को मैनेज करने के लिए और चैंपियंस ट्रॉफी के लिए फ्रेश रखने के लिए अफरीदी को आराम दिया गया है।

सैम अयूब और सलमान अली अगा को तीनों स्क्वाड में जगह मिली है, जबकि नसीम शाह को टेस्ट और वनडे के लिए चुना गया है। खुर्राम शाहजाद और मोहम्मद अब्बास को फर्स्ट क्लास क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन के चलते टेस्ट स्क्वाड में जगह मिली। साजिद खान, जो पाकिस्तान टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड के खिलाफ टीम की जीत के रियल हीरो रहे थे, उन्हें पाकिस्तान ने ड्रॉप कर दिया। उनकी जगह वह सिर्फ एक स्पिनर नोमन अली को मौका दिया।

Share This Article
Leave a comment