देहरादून के आशा रोड़ी में हुआ हादसा, 1 की मौत, 2 घायल

Dhananjay Dhoundiyal
2 Min Read

देहरादून के आशा रोड़ी में हुआ हादसा, 1 की मौत, 2 घायल

देहरादून से बुरी खबर है बता दे कि देर रात आशा रोडी चेक पोस्ट पर भीषण सड़क हादसे की खबर सामने आ रही है जिसमें एक की मौत की खबर भी आ रही है

पुलिस और स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे हैं और घायलों को बाहर निकाला गया

देहरादून में हुआ एक और भीषण सड़क हादसा

आशारोड़ी चेक पोस्ट पर कई गाड़ियां आपस मे टकराई तो पीछे आ रहे बड़े कंटेनर ने सभी को रौंद दिया !!

जानकारी के अनुसार आशारोड़ी चेक पोस्ट पर सेल्स टैक्स विभाग रूटीन चेकिंग कर रहा था, चेकिंग के दौरान सेल्स टैक्स कर्मियों व PRD जवान ने एक यूटिलिटी को R अचानक रुकने का इशारा कर डाला, इशारा देख यूटिलिटी वाहन ने ब्रेक लगाये, जिसके बाद स पीछे आ रहे एक से 2 वाहन आपस मे टकरा गए। इतने में इन सभी के पीछे से आ रहे बड़े कंटेनर वाहन ने सभी को रौंद दिया।

जिसमे यूटिलिटी ड्राइवर की मौके पर ही मृत्यु हो गयी व 2 सेल्स टैक्स कर्मी व 1 PRD जवान व एक अन्य काफी गंभीर रूप से चोटिल हुए हैं, जिन्हें उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

घटना के प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सेल्स टैक्स कर्मियों ने अचानक सड़क पर आकर गाड़ियां रोकने की कोशिश करी थी, कारण से यह घटनाक्रम हुआ है।

Share This Article
Leave a comment