ब्रेकिंग न्यूज रामनगर – कॉर्बेट टाइगर रिजर्व की सर्पदुली रेंज के ढिकुली क्षेत्र में टाइगर ने एक महिला पर किया हमला,

Dhananjay Dhoundiyal
1 Min Read

ब्रेकिंग न्यूज रामनगर – कॉर्बेट टाइगर रिजर्व की सर्पदुली रेंज के ढिकुली क्षेत्र में टाइगर ने एक महिला पर किया हमला,

महिला अन्य ग्रामीणों के साथ लकड़ी काटने जंगल मे गई थी, इस दौरान महिला पर टाइगर ने हमला किया है

टाइगर ने हमला करके महिला को घसीट कर जंगल की और ले गया, ग्रामीणों और वन विभाग के सर्च अभियान चलाकर महिला का शव किया बरामद

हमले में मृत महिला का नाम कौशल्या देवी बताया गया है

वन विभाग ने टाइगर के हमले के बाद जंगल मे वनकर्मियों की गश्त बड़ा दी है ।

Share This Article
Leave a comment