ढोल नगाडों के साथ गुण्डा एक्ट में दून पुलिस ने किया जनपद की सीमा से बाहर।

Dhananjay Dhoundiyal
1 Min Read

ब्रेकिंग देहरादून*

ढोल नगाडों के साथ गुण्डा एक्ट में दून पुलिस ने किया जनपद की सीमा से बाहर।

जमीनों पर अवैध कब्जा, धोखाधडी तथा अन्य आपराधिक गतिविधियों में लिप्त अभियुक्त विकेश नेगी के विरूद्ध दून पुलिस ने की गुण्डा एक्ट के तहत कार्यवाही।

आरटीआई तथा वकालत की आड में अभियुक्त जमीनों पर अवैध कब्जा तथा धोखाधडी जैसे अपराधों में लिप्त रहने का है अभ्यस्त।

अभियुक्त के विरूद्ध बलवा, जान से मारने की धमकी, भूमि पर अवैध कब्जा तथा जमीनी धोखाधडी के अपराधों के कई अभियोग हैं पंजीकृत ।

अभियुक्त को जिलाधिकारी देहरादून के आदेश पर 06 माह के लिये किया गया जिले की सीमा से बाहर।

निर्धारित अवधी तक जनपद की सीमा में प्रवेश न करने की दी स्पष्ट हिदायत।

Share This Article
Leave a comment