जीत गई जिंदगी…सभी 41 मजदूर सकुशल बाहर आए

Dhananjay Dhoundiyal
1 Min Read

जीत गई जिंदगी…सभी 41 मजदूर सकुशल बाहर आए

उत्तरकाशी स्थित सिलक्यारा टनल में पिछले 17 दिनों से फंसे सभी 41 मजदूरों को सुरक्षित निकाल लिया गया है और अब उन्हें नजदीकी अस्पताल में ले जाया गया है, जहां उनका इलाज किया जाएगा।

उत्तरकाशी स्थित सिल्क्यारा के सुरंग में फंसे मजदूर आखिरकार 17वें दिन बाहर आ ही गए। टनल के अंदर फंसे सभी मजदूरों को सकुशल बाहर निकाल लिया गया है।

वहीं रेस्क्यू ऑपरेशन की सफलता के बाद मजदूरों के परिजनों, रेस्क्यू टीम और प्रशासन ने राहत की सांस ली है।

सीएम धामी ने सोशल मीडिया पर कहा कि धैर्य, परिश्रम एवं आस्था की जीत हुई।

उधर, सुरंग के बाहर मौजूद लोगों में खुशियों की लहर है। लोगों ने जयकारे लगाए और जमकर आतिशबाजी भी की। मजदूरों के बाहर निकलने पर माला पहनाकर उनका स्वागत किया गया। इसके साथ ही देशभर के लोगों ने भी रेस्क्यू ऑपरेशन के सफल होने पर राहत की सांस ली है

Share This Article
Leave a comment